ब्लॉग प्रसारण परिवार की ओर से आप सभी को द्वितीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं . चरित्र को शुद्ध करने वाली माता ब्रह्मचारिणी की जय जयकार करते हुए मैं, शालिनी , आपको लिए चलती हूँ कुछ चुने हुए सूत्रों के ओर....
अभिषेक कुमार झा
अभय श्रीवास्तव
कैलाश शर्मा
कुछ देश की , कुछ राजनीति की
ई. प्रदीप कुमार साहनी
धीरेन्द्र सिंह भदौरिया
यूँ ही राधा नहीं, किसी की धुन में,डूबी रहतीं थीं !
कुछ तो ख़ास बुलावा होगा,मोहन की मुस्कानों में !
कुछ तो ख़ास बुलावा होगा,मोहन की मुस्कानों में !
सतीश सक्सेना
तुषार राज
***************************************************
बरसने से पहले
कितना धुंधलापन छाता है
आँखों का पानी ही है न
आंसू जो कहलाता है
खरा सा कोई रंग फिर नयनों में मुस्काता है
काश! देख पाते तुम वो धार
समझ पाते फिर तुम भावों का पारावार!
अनुपमा पाठक
इसके साथ ही मुझे आज्ञा दीजिए .. फिर मिलेंगे .. अगले रविवार ... तब तक के लिए .. शुभ - शुभ