ब्लॉग प्रसारण पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है !!!!

ब्लॉग प्रसारण का उद्देश्य पाठकों तक विभिन्न प्रकार की रचनाएँ पहुँचाना एवं रचनाकारों से परिचय करवाना है. किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए इस पते पर लिखें. blogprasaran@gmail.com

मित्र - मंडली

पृष्ठ

ब्लॉग प्रसारण परिवार में आप सभी का ह्रदयतल से स्वागत एवं अभिनन्दन


Thursday, September 12, 2013

ब्लॉग प्रसारण :अंक 114

नमस्कार मित्रों,


मैं राजेंद्र कुमार आज के ब्लॉग प्रसारण पर आपका हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। चारो तरफ गणपति उत्सव की धूम मची हुई है।सोमवार से शुरू होने वाली गणेज पूजा 10 दिनों तक चलेगी।गणेश जी महाराज सभी कार्य सिद्ध करते हैं। आप सब के भी सभी मनोरथ गणपति बप्पा पूरें करें,यही हमारी कामना है। आइये चलते है आज के प्रसारण की तरफ …


आप ऑनलाइन गणेश जी की पूजा निचे दिए गये लिंक पर कर  सकते हैं.

पूजा करने हेतु निम्न निर्देशों का पालन करें :- 

१ पुष्प अर्पण करने हेतु 'पुष्प' पर क्लिक करें।
२. फलों का प्रसाद अर्पण करने हेतु थाली में रखे फलों पर क्लिक करें।
३. मिष्ठान का प्रसाद अर्पण करने हेतु थाली में रखे मिष्ठान पर क्लिक करें।
४. घंटी बजाने के लिए 'घंटी' पर क्लिक करें।
५.  दीपक से आरती करने के लिए 'दीपक' पर क्लिक करें।
६  आरती करने के लिए 'प्ले आरती' पर क्लिक करें।
(साभार वेब दुनियां )
हे गणेश
आशा सक्सेना जी 
गणेश जन्म उत्सव पर हार्दिक शुभ कामनाएं :-


संतन को कहाँ सीकरी सों काम !
विभालेंदु द्विवेदी 
पिछले दिनों आसाराम की रंगबाज़ी और बैकुण्ठ-प्रवास पर पूरे देश का मीडिया एकाग्र रहा। यह जगजाहिर हो चुका है कि आसाराम पर आरोप है कि उन्होंने अपने ही एक शिष्य की …. 



शोभा मिश्रा 
"तुम हमेशा किचन या किताबों में ही बिजी रहती हो, मेरे लिए भी समय है तुम्हारे पास ?"

पूर्वा भारद्वाज 
फिर तेज़ी से तूफ़ान का झोंका आया 
और सड़क के किनारे खड़े

हर लम्हा हर पल 
साधना वैध 
हालात की पेचीदगियों ने
वक्त की पेशानी पर

मयुर पंखी मन कर जाता
अनुपमा त्रिपाठी 
सँजो रही हूँ ....
जीवन का एक एक पल


मुखौटे
मौलश्री कुलकर्णी 
मैं झूठ नहीं, फरेब नहीं फिर भी,
मेरे कई चेहरे हैं,




प्रीति टेलर 
ज्वारभाटा क्या समुन्दरकी अमानत है ???
कुछ पता नहीं चलता …


आज रूपये का ये हाल बहुत हुआ
राजेश कुमारी जी  
छोडो अपनी ढाई चाल बहुत हुआ
खून में आया उबाल बहुत हुआ

सौ और एक सौ आठ
लक्ष्मण विश्नोई
ब्लॉग पर पधारने वाले सभी आगंतुको का भी हार्दिक आभार.एक बार फिर खुद को ही 108 पोस्ट और 100 अनुसरण कर्ताओं तक पहुँच बनाने के लिए शाबाशी जय भारत।

गई शक्ति-मिल दुष्ट क्लीव को 
रविकर जी 
नहा खून से हर हर गंगे |
बहा खून ले, दर दर दंगे |
भंग व्यवस्था लंगु प्रशासन 
सड़कों पर दुर्दांत लफंगे । 

जब मारक आघात करें | बोलो किसकी बात करें ॥
जहाँ प्रवंचक प्रवचन करते । 
श्रोता मकु तरते ना तरते । 
लम्बी चौड़ी हांक हांक के 
दारुण दुःख हरते ना हरते -
हरते सिया बलात धरें । बोलो किसकी बात करें ॥



18 महीने की अखिलेश सरकार में हुए 28 दंगे क्यों ?
नागेश्वर सिंह बाघेल 
मुजफ्फरनगर में भडकी हिंसा जिसमे अभी तक 41 से ज्यादा मौते हो चुकी है इन मौतों ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सपा और सांप्रदायिक दंगों का चोली-दामन का साथ है



Download Chennai Express Game
Aamir Dubai
डियर रीडर्स , इस साल बॉलीवुड मूवी चेन्नई एक्सप्रेस ने जमकर धूम मचाई है। और इस साल इस मूवी ने पिछले सभी रिकॉर्ड भी तोड़ डाले हैं। इसकी कमियाबी  ...

चाँद की बैकलाइट
राहुल मिश्रा 
चाँद की बैकलाइट मे
आज भी दिखते हैं....



गुड़ खाया कीजिये
पुरुषोतम पाण्डेय 
जब तक चीनी बनाने का आविष्कार नहीं हुआ था, लोग गुड़ खाया करते थे. गुड़ का आविष्कार किसने और कब किया, इस बारे में कोई इतिहास उपलब्ध नहीं है. लेकिन ये बात पक्की है कि प्रकृति ने ‘गन्ना’ या ‘ईख’ की सौगात अनादि काल में ही मनुष्यों को दे दी थी.… 

मेरी ज़ुल्फ़ अब, परेशाँ नहीं होती...
स्वप्न मञ्जूषा
मेरी ज़ुल्फ़ अब, परेशाँ नहीं होती
ये निगाहें अब, निगेहबां नहीं होती

बे-परवाह गुज़र रहे, मेरे शाम-ओ-सहर 
हाले-दिल देख अब जाँ, हल्कां नहीं होती



सुशील कुमार जोशी 
ये नया आईडिया 
तेरे दिमाग में किसने 
आज घुसा दिया 
वैसे भी तू कुछ बुरा 
तो नहीं दिखता है 


कालीपद  प्रसाद
मन ,वुद्धि ,विवेक का स्रष्टा होज्ञान विज्ञानं के तुम विधाता हो 

आज के प्रसारण को यहीं पर विराम देते हैं,इसी के साथ मुझे इजाजत दीजिये,मिलते हैं फिर से एक नए उमंग के साथ अगले गुरुवार को कुछ नये चुने हुए प्यारे लिंक्स के साथ, जय गणपति जी

26 comments:

  1. सर्वप्रथम नमस्ते...

    सुंदर लिंकों से सजा प्रसारण


    सादर।

    ReplyDelete
  2. वाह राजेंद्र भाई शुभ शुरुआत हुई गणेश आरती के साथ बहुत ही बढ़िया प्रसारण आपको भी मंगलकामनाएं

    ReplyDelete
  3. सुन्दर और पठनीय सूत्र..

    ReplyDelete
  4. इतने सारे पठनीय सूत्र , बहुत आभार.

    ReplyDelete
  5. आभार राजेंद्र जी आपका
    प्रसरित जो किया कुछ
    लिखना और पढ्रना उल्लूक का !

    ReplyDelete
  6. वाह आदरणीय राजेन्द्र भाई जी वाह अप्रितम प्रसारण शानदार पठनीय सूत्र उम्दा प्रस्तुतीकरण हृदयतल से ढेरों बधाइयाँ एवं हार्दिक आभार आपका भाई जी.

    ReplyDelete
  7. सुन्दर और पठनीय सूत्र, हार्दिक आभार.

    ReplyDelete
  8. बेहद सुन्दर प्रसारण, शानदार लिंक्स चयन हार्दिक आभार.

    ReplyDelete
  9. बेहद सुन्दर प्रसारण, शानदार लिंक्स चयन हार्दिक आभार.

    ReplyDelete
  10. बहुत ही अच्छी व प्रभावशाली रचनाएँ

    ReplyDelete
  11. विभिन्न विश्रों पर आधारित रचनाएं |बढ़िया प्रयास |मेरी रचना शामिल करने के लिए आभार |

    ReplyDelete
  12. सुंदर सार्थक सूत्रों से सजा बेहतरीन प्रसारण ! मेरी रचना को भी इसमें शामिल किया बहुत बहुत धन्यवाद ! सभी दोस्तों को गणेशोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  13. bahut badhia iinks .....aabhar meri kriti li

    ReplyDelete
  14. सुन्दर प्रस्तुति
    आभार आदरणीय-

    ReplyDelete
  15. बेहद सुन्दर प्रसारण, आभार

    ReplyDelete
  16. बहुत धन्यवाद राजेन्द्र जी !
    बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं आप......शुभकामनाएँ ।

    ReplyDelete
  17. सुंदर एवं आभार आपका हमारे ब्लॉग को तवज्जो देने हेतु...

    ReplyDelete
  18. सुंदर लिंक्स ! बेहतरीन पठनीय संकलन !!

    RECENT POST : बिखरे स्वर.

    ReplyDelete
  19. सुन्दर लिंक्स संयोजन.

    ReplyDelete
  20. सुंदर लिंक्स संयोजन!शुभकामनाएँ ।

    ReplyDelete
  21. सुंदर लिंक्स का सुंदर संयोजन।

    ReplyDelete
  22. लगा जैसे मेरी खोज पूरी हो गई / परम तुष्टि की अनुभूति / thnx sr

    ReplyDelete
  23. बेहतरीन सूत्रों से सजा ब्लॉग प्रसारण ,मेरी रचना को भी शामिल करने के लिए दिल से आभारी हूँ राजेन्द्र जी सादर धन्यवाद

    ReplyDelete