नमस्कार, ब्लॉग प्रसारण के सोमवारीय अंक में मैं
नीरज कुमार ‘नीर’ आप सबका हार्दिक स्वागत करता हूँ . सोमवार दिन
होता है नवीन उर्जा के साथ नए सप्ताह की शुरुआत करने का, तो आइये
शुरुआत करें नए सप्ताह की, नए और ताज़ातरीन चुने गए लिंकों के
साथ.
|
सुमन कपूर 'मीत'
ऐ मेरे दोस्त !
सुनो ना....
क्यूँ रहते हो
अब मुझसे तुम
यूँ खफा खफा
|
हंसराज ‘सुज्ञ’
|
शिखा गुप्ता
|
धीरेन्द्र अस्थाना
किसे ढूंढते हैं,
ये सूने नयन ?
किसे ढूंढते हैं,
ये सूने नयन ?
स्मृतियों में क्यों,
हो रहे विह्वल ,
किस हेतु उन्मीलित,
हैं ये अविरल
|
अरुणा
|
उपासना सियाग
|
पूरण खंडेलवाल
|
कविता वर्मा
|
पारुल कनानी
|
कल्पना रामानी
सूरज आया सैर को, लिए रूप
विकराल,
सूनी हैं सड़कें सभी, जीना
हुआ मुहाल।
व्याकुल पंछी फिर रहे,
सूखे कंठ उदास,
जाएँ कहाँ निरीह ये, बुझे
किस तरह प्यास।
|
श्रीराम राय
|
इसी के साथ ही मुझे विदा दीजिये, फिर मुलाकात होगी अगले
सोमवार को, तब तक के लिए विदा .. अपना ख्याल रखिये, अच्छा पढ़िए, अच्छा
सोचिये..
बहुत चुन-चुनकर सुंदर-सुंदर लिंक लगाए गये हैं जिसके लिए ब्लॉग प्रसारण के प्रबंधकगण हार्दिक बधाई के पात्र हैं। मेरी कुण्डलिया को चयनित करने के लिए आपका ह्रदय से आभारी हूँ।
ReplyDeleteइतने सुंदर और उपयोगी लिंक्स उपलब्ध कराने हेतु आदरणीय नीरज जी का हार्दिक आभार!
ReplyDeleteभाई नीरज जी बहुत ही सुन्दर लिंक्स चुने हैं आज के प्रसारण हेतु हार्दिक आभार आपका.
ReplyDeleteबहुत बढिया प्रसारण
ReplyDeleteसभी लिक्स एक से बढकर एक
बहुत-बहुत शुक्रिया नीरज आपका ....
ReplyDeleteइस ब्लॉग में मेरा लिंक 'इनकार की कीमत'को स्थान दे कर आपने मेरा हौसला बढ़ा दिया .
सभी लिंक बहुत अलग मूड के हैं .....विविधता से भरपूर ...शुक्रिया इनके लिए भी
सुंदर लिंक
ReplyDeleteशुक्रगुजार हूँ ....
ReplyDeleteआँखें गीली है लेकिन
दिल बहुत ही खुश है
इस खुशी की वजह है इस पोस्ट का
साप्ताहिक परिचय - कोना
मैं जो हूँ ....
हार्दिक शुभकामनायें
सभी लिंक अच्छे और शानदार हे !
ReplyDeleteनयी पोस्ट
क्या हे फेसबुक स्केम और स्पेम, यह केसे फेलता हे और इनसे केसे बचा जा सकता हे ....एक बार इसे जरुर पडे
वाह ! बहुत खूबसूरत सूत्र !
ReplyDeletesundar links shamil karne ke liye dhanyavad ...
ReplyDeleteबहुत बढिया लीम्क्स, आभार.
ReplyDeleteरामराम.
वाह वाह नीरज जी
ReplyDeleteइन्द्रधनुषी रंग लेकर नीरज कुमार आए
ब्लॉगप्रसारण देखकर सबका मन हर्षाए
bahut hi sunder links,
ReplyDeleteशानदार चर्चा, मेरी पोस्ट को सम्मलित करने के लिए बहुत बहुत आभार!!
ReplyDeleteनई पोस्ट : क्षमा, क्षांति
बहुत खूबसूरत सूत्र !
ReplyDeleteमें भी सम्मिलित हूँ आभारी हूँ ......
व्यस्तता के कारण समय पर उपस्थित नही थी