ब्लॉग प्रसारण पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है !!!!

ब्लॉग प्रसारण का उद्देश्य पाठकों तक विभिन्न प्रकार की रचनाएँ पहुँचाना एवं रचनाकारों से परिचय करवाना है. किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए इस पते पर लिखें. blogprasaran@gmail.com

मित्र - मंडली

पृष्ठ

ब्लॉग प्रसारण परिवार में आप सभी का ह्रदयतल से स्वागत एवं अभिनन्दन


Wednesday, May 22, 2013

ब्लॉग प्रसारण : ०३


रूठी हुई जिंदगी को मनाएँगे हम,
गम अगर मिला तो सह जाएँगे हम!
आपका हो साथ हमेशा अगर,
आँसूओ में भी मुस्काराएँगे हम!!
...............| सरिता |...............

 सभी दोस्तों को  
सरिता भाटिया का प्यार भरा 
नमस्कार !
ब्लॉग प्रसारण के तृतीय अंक में
एक नए आगाज के साथ  
जैसा की आमिर भाई ने कहा उनकी बात का मान रखते हुए 
 कुछ चुनिंदा लिंक्स को प्रस्तुत कर रही हूँ 
क्योंकि भाई वोह भी 'दुबई वाले'
इसमें कुछेक तो बहुत अच्छा लिखते हैं 
और 
 कुछेक की पुस्तकें 
 प्रकाशित हो चुकी हैं पर उनके ब्लॉग 
मुझे नहीं मिले इसलिए उनके फेसबुक लिंक्स 
को आप तक पहुंचा रही हूँ  |

सरोज  
गोपीनाथ 
सुशील जोशी 
यश भाटिया 
दिलीप सोनी 
अपर्णा खरे 
पुनीत जैन 

त्रासद है 
तुम शराफत का नकाब ..
नीलम नागपाल मेहंदीरत्ता
कुमार ह्रदय अभिव्यक्ति 
कुमार संजय 
आप सबसे मेरा आग्रह है कि अपना स्नेह सबको दें 
पर पहले मुझे दें 
क्योंकि
सभी प्रसिद्ध ब्लॉग लेखक हमारे ब्लॉग पर आते ही नहीं 
अगर आ जाते हैं तो उसमें शामिल ही नहीं होते |
फेसबुक से उड़ाई 
एक  बढ़िया तस्वीर सुविचार के साथ 

शुभविदा.. 
शुक्रिया..

15 comments:

  1. नमस्कार सरिता जी , सुन्दर संयोजन ..........
    पढने जा रही हूँ ,आभार

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर रचना संसार
    उल्लूक कह रहा है आभार !

    ReplyDelete
  3. खुशी हुई आपकी मेहनत देख कर... सारे ब्लाग्स बिलकुल नए हैं, सबमें आज पहली बार ही जाना हुआ है... लिंक्स सारे पसंद आ रहे हैं, अभी पूरा नहीं पढ़ा हूँ; दोपहर बाद फुरसत से पढ़ूँगा...

    ReplyDelete
  4. आदरणीया सरिता जी बहुत ही सुन्दर लिंक्स संयोजन शानदार प्रस्तुतिकरण, हार्दिक आभार आपका आपका श्रम सराहनीय है.

    ReplyDelete
  5. बहुत ही बेहतरीन और नए ब्लोगों के लिंकों के साथ सुन्दर प्रस्तुतीकरण,आपका हार्दिक आभार.

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्‍दर प्रसारण हार्दिक शुभकामनायें
    हिन्‍दी तकनीकी क्षेत्र की रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्‍त करने के लिये एक बार अवश्‍य पधारें और टिप्‍पणी के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ साथ पर अनुसरण कर अनुग्रहित करें MY BIG GUIDE

    नई पोस्‍ट एक अलग अंदाज में गूगल प्‍लस के द्वारा फोटो दें नया लुक

    ReplyDelete
  7. बेहतरीन प्रस्तुति ..आभार..

    ReplyDelete
  8. संक्षिप्त लेकिन सुन्दर प्रस्तुति .संयोजन करीना लिए हुए है .रंगों की छटा भाई .

    ReplyDelete
  9. सरिता जी, अवश्य ही स्नेह मिलेगा सबका ... आपको भी व अन्य लिंक्स को भी ... सुन्दर प्रयास ..बधाई!

    ReplyDelete
  10. सभी दोस्तो का हार्दिक अभिनन्दन जिन्होंने blogprasaran पर आकर इसको चार चाँद लगाए पर आमिर भाई दुबई वाले ,उनकी कमी खल रही है ,आप भी आएं और हमारा मार्गदर्शन करें |

    ReplyDelete
  11. सभी दोस्त ही अब फैसला करें नए blogs को खींच कर लाना उचित है या पुराने blogs को अहमियत दी जाए जो आते हैं अपनी post को पढ़ते हैं ,हमारा उत्साहवर्धन करते हैं
    अपने पुराने दोस्तो में से भी सिर्फ अमृता जी का कमेंट देखा मैंने एक ब्लॉग पर और कोई नहीं गया सिर्फ 10 links पर भी
    नवागंतुकों में से अपर्णा जी ,दिलीप ने हाजिरी लगाई
    अपर्णा जी ने और सरोज जी ने अपने ही ब्लॉग पर मेरा धन्यवाद किया
    fb के तीन links में से दो ने मुझे fb पर ही msg में धन्यवाद किया ,यहाँ शायद चोरी चोरी आये
    आमिर भाई आप भी कृपया मार्गदर्शन करें शुक्रिया

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया सरिता जी आपने मेरे मुख से बात छीन ली, अभी अभी मैं यही सवाल कर रहा था, शम्मिलित नए ब्लोग्स से एक भी सदस्य यहाँ नहीं आये, हमने शुरुआत एवं प्रयास खास कर उनके लिए ही था, यदि इसी प्रकार कुछ दिन और नए ब्लॉगर नहीं आते तो चुनिन्दा एवं पसंदीदा लिनक्स ही लगाये जायेंगे. हम सब अपनी अपनी पसंद के लिनक्स ही संजोयेगे चाहे वो नए हों या पुराने.

      Delete
  12. आदरणीय सरिता जी ,
    कल मै बीमार था इसलिए सारा दिन रेस्ट की। मश्गुलियत इतनी बढ़ गयी है की कुछ दिन के लिए ब्लॉग जगत में गैर हाजिर रहूँगा। पोस्ट्स वगैरा भी नही कर सकूंगा। आपका ब्लॉग ज्वाइन कर लिया है। और आपकी कोशिशों को सलाम करता हूँ। कुछ माह के लिए मै किसी भी ब्लॉग पर हाजिर नही हो सकूंगा। मेरी दुआ आप सभी के साथ है ।

    ReplyDelete