ब्लॉग प्रसारण पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है !!!!

ब्लॉग प्रसारण का उद्देश्य पाठकों तक विभिन्न प्रकार की रचनाएँ पहुँचाना एवं रचनाकारों से परिचय करवाना है. किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए इस पते पर लिखें. blogprasaran@gmail.com

मित्र - मंडली

पृष्ठ

ब्लॉग प्रसारण परिवार में आप सभी का ह्रदयतल से स्वागत एवं अभिनन्दन


Monday, June 3, 2013

ब्लॉग प्रसारण अंक : 15

नमस्कार, ब्लॉग प्रसारण के सोमवारीय अंक में मैं नीरज कुमार ‘नीर’ आप सबका हार्दिक स्वागत करता हूँ . सोमवार दिन होता है नवीन उर्जा के साथ नए सप्ताह की शुरुआत करने का, तो आइये शुरुआत करें नए सप्ताह की, नए और ताज़ातरीन चुने गए लिंकों के साथ.
सुमन कपूर 'मीत'
ऐ मेरे दोस्त !
सुनो ना....
क्यूँ रहते हो
अब मुझसे तुम
यूँ खफा खफा
हंसराज ‘सुज्ञ’
शिखा गुप्ता
धीरेन्द्र अस्थाना
किसे ढूंढते हैं,
ये सूने नयन ?
किसे ढूंढते हैं,
ये सूने नयन ?
स्मृतियों में क्यों,
हो रहे विह्वल ,
किस हेतु उन्मीलित,
हैं ये अविरल
अरुणा
उपासना सियाग
पूरण खंडेलवाल
कविता वर्मा
पारुल कनानी
कल्पना रामानी
सूरज आया सैर को, लिए रूप विकराल,
सूनी हैं सड़कें सभी, जीना हुआ मुहाल।
व्याकुल पंछी फिर रहे, सूखे कंठ उदास,
जाएँ कहाँ निरीह ये, बुझे किस तरह प्यास।
श्रीराम राय

इसी के साथ ही मुझे विदा दीजिये, फिर मुलाकात होगी अगले सोमवार को, तब तक के लिए विदा .. अपना ख्याल रखिये, अच्छा पढ़िए, अच्छा सोचिये..

15 comments:

  1. बहुत चुन-चुनकर सुंदर-सुंदर लिंक लगाए गये हैं जिसके लिए ब्लॉग प्रसारण के प्रबंधकगण हार्दिक बधाई के पात्र हैं। मेरी कुण्डलिया को चयनित करने के लिए आपका ह्रदय से आभारी हूँ।

    ReplyDelete
  2. इतने सुंदर और उपयोगी लिंक्स उपलब्ध कराने हेतु आदरणीय नीरज जी का हार्दिक आभार!

    ReplyDelete
  3. भाई नीरज जी बहुत ही सुन्दर लिंक्स चुने हैं आज के प्रसारण हेतु हार्दिक आभार आपका.

    ReplyDelete
  4. बहुत बढिया प्रसारण
    सभी लिक्स एक से बढकर एक

    ReplyDelete
  5. बहुत-बहुत शुक्रिया नीरज आपका ....
    इस ब्लॉग में मेरा लिंक 'इनकार की कीमत'को स्थान दे कर आपने मेरा हौसला बढ़ा दिया .
    सभी लिंक बहुत अलग मूड के हैं .....विविधता से भरपूर ...शुक्रिया इनके लिए भी

    ReplyDelete
  6. शुक्रगुजार हूँ ....
    आँखें गीली है लेकिन
    दिल बहुत ही खुश है
    इस खुशी की वजह है इस पोस्ट का
    साप्ताहिक परिचय - कोना
    मैं जो हूँ ....
    हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  7. वाह ! बहुत खूबसूरत सूत्र !

    ReplyDelete
  8. sundar links shamil karne ke liye dhanyavad ...

    ReplyDelete
  9. बहुत बढिया लीम्क्स, आभार.

    रामराम.

    ReplyDelete
  10. वाह वाह नीरज जी
    इन्द्रधनुषी रंग लेकर नीरज कुमार आए
    ब्लॉगप्रसारण देखकर सबका मन हर्षाए

    ReplyDelete
  11. शानदार चर्चा, मेरी पोस्ट को सम्मलित करने के लिए बहुत बहुत आभार!!

    नई पोस्ट : क्षमा, क्षांति

    ReplyDelete
  12. बहुत खूबसूरत सूत्र !
    में भी सम्मिलित हूँ आभारी हूँ ......
    व्यस्तता के कारण समय पर उपस्थित नही थी

    ReplyDelete