ब्लॉग प्रसारण पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है !!!!

ब्लॉग प्रसारण का उद्देश्य पाठकों तक विभिन्न प्रकार की रचनाएँ पहुँचाना एवं रचनाकारों से परिचय करवाना है. किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए इस पते पर लिखें. blogprasaran@gmail.com

मित्र - मंडली

पृष्ठ

ब्लॉग प्रसारण परिवार में आप सभी का ह्रदयतल से स्वागत एवं अभिनन्दन


Thursday, October 10, 2013

शक्ति हो तुम-ब्लॉगप्रसारण : अंक 142

 नमस्कार मित्रों,
                   आज के इस 142 वें अंक में आप सभी का मैं राजेंद्र कुमार आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ।अभी माँ अम्बें का नवरात्र चल रहा है, भारतीय शास्त्रों में नौ दिनों तक निर्वहन की जाने वाली परंपराओं का बड़ा महत्व बताया गया है। इन नौ दिनों में कई मान्यताएं और परंपराएं प्रचलित हैं, जिन्हें हमारे बड़े-बुजुर्गों ने हमें सिखाया है। उनका आज भी हम पालन कर रहे हैं।आइये एक नजर डालते है आज के प्रसारण की तरफ ...


क्या है पापी क्या है घमंडी;
माँ के द्वार पर सभी शीश झुकाते हैं;
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया;
झोली भर के सभी यहाँ से जाते हैं।


"एक नहीं, दो-दो मात्राएँ, नर से बढ़कर नारी"


अपनी राम कहानी में
प्रस्तुतकर्ता : धीरेन्द्र सिंह भदौरिया

टूटे फूटे कुछ अक्षर है, अपनी राम कहानी में, जलते प्रश्नों के उत्तर है, अपनी राम कहानी में 

अपने ज़माने का .....वो बचपन !!!
प्रस्तुतकर्ता :अशोक सलुजा   
आज भी भूले-भुलाये न भूले 
वो बचपन
माँ का दुलारा था 
वो बचपन



वर्धा से कानपुर
प्रस्तुतकर्ता: प्रवीण पाण्डेय
स्टेशन पर ट्रेन आने के ३० मिनट पहले पहुँच गया था, ट्रेन अपने समय से ३० मिनट देर से आयी। मेरे पास एक घंटे का समय था, थोड़ी देर पहले जमकर वर्षा हुयी थी, बाहर का वातावरण सुहावना था …. 

"लेकर आऊँगा उजियारा" 
प्रस्तुतकर्ता : डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
मैं नये साल का सूरज हूँ,
हरने आया हूँ अँधियारा।
मैं स्वर्णरश्मियों से अपनी,
लेकर आऊँगा उजियारा।।

दुरवाणी ही याद रहेगी यूँ आखिर 
प्रस्तुतकर्ता : सतीश सक्सेना

लड़की घर को छोड़ जायेगी यूँ आखिर ! 
कितने दिन यह पास, रहेगी यूँ आखिर !

हाइकु ! माँ से प्रार्थना करती हुई
प्रस्तुतकर्ता : अभिषेक कुमार झा 
हाथ उठे हैं
अब तेरी बारी है !
द्वार खड़े हैं…

पुत्र के जन्मदिवस पर शुभकामनाएं
प्रस्तुतकर्ता : सरिता भाटिया
पुत्र रत्न मिल जो गया , खुशियाँ छाई धाम 
पुलकित था मन आंगना, अभिषेक रखा नाम / 

तारे सबकी आँख के, पाया सबसे प्यार 
दादा के तुम लाड़ले, तुम पर सभी निसार / 



Aspirin
प्रस्तुतकर्ता :विभा रानी श्रीवास्तव 
एस्प्रिन एक ऐसी दवा जो सिर दर्द में भी ली जाती है और अगर symptoms evaluation, cardiologists recommend TMT में report possitive आए तो डॉ मरीज को Aspirin लेने के लिए मशवरा देते हैं

बाजारवाद और पत्रकारिता
प्रस्तुतकर्ता :श्यामल सुमन
 शुरूआती दिनों से आजतक और आगे भी पत्रकारिता जन जागरण के लिए एक पवित्र किन्तु जोखिम भरा काम रहा है। इतिहास साक्षी है कि आमलोगों की बेहतरी और उनके बीच चेतना विकसित करने के लिए समर्पित … 

जय माता दी
प्रस्तुतकर्ता :अरुन शर्मा अनन्त
नमन कोटिशः आपको, हे नवदुर्गे मात ।
श्री चरणों में हो सुबह, श्री चरणों में रात ।।

नमन हाथ माँ जोड़कर, विनती बारम्बार ।
हे जग जननी कीजिये, सबका बेड़ापार ।।



प्रस्तुतकर्ता : कालीपद प्रसाद

माँ की हर रूप की महिमा केवल सत्रह अक्षर में 

यहीं है मोक्ष धाम

प्रस्तुतकर्ता :बलबीर राणा “अडिग”

घडी दो भज लो हरी का नाम,
दुःख हर लेंगे मेरे राम, 2
पल हर पल हो जाओ अंतरध्यान, 2
सब कष्ठ हर लेंगे मेरे राम


प्रस्तुतकर्ता:ई. प्रदीप कुमार साहनी

क्या हुआ जो तूने ये होंठ सिल रखे,
आँखों ने तो तेरी सब बयाँ कर दिया,

प्रस्तुतकर्ता :मनोज जैसवाल 
'टेक्नोलॉजी में हिंदी के बढते कदम'कुछ दशक पहले तक हिन्दी तकनीक की भाषा नहीं मानी जाती थी। हिन्दीभाषियों को टेक्नोलॉजी के साथ चलने में परेशानी आती थी, लेकिन उसके साथ


आज के प्रसारण को यहीं पर विराम देते हैं,इसी के साथ मुझे इजाजत दीजिये,मिलते हैं फिर से एक नए उमंग के साथ अगले गुरुवार को कुछ नये चुने हुए प्यारे लिंक्स के साथ, नवरात्र आपका मंगलकारी हो