ब्लॉग प्रसारण पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है !!!!

ब्लॉग प्रसारण का उद्देश्य पाठकों तक विभिन्न प्रकार की रचनाएँ पहुँचाना एवं रचनाकारों से परिचय करवाना है. किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए इस पते पर लिखें. blogprasaran@gmail.com

मित्र - मंडली

पृष्ठ

ब्लॉग प्रसारण परिवार में आप सभी का ह्रदयतल से स्वागत एवं अभिनन्दन


Tuesday, September 3, 2013

समय : ब्लॉग प्रसारण अंक 105


"जय माता दी" रु की ओर से आप सबको सादर प्रणाम . ब्लॉग प्रसारण में आप सभी का हार्दिक स्वागत करते हुए बढ़ते हैं सूत्रों की ओर.

दिगम्बर नासवा

एक ही झटके में सिखा दीं वो तमाम बातें
समय ने
सीख नहीं सका, बालों में सफेदी आने के बावजूद
उस पर मज़े की बात
न कोई अध्यापक, न किताब, न रटने का सिलसिला
जब तक समझ पाता, छप गया पूरा पाठ दिमाग
में जिंदगी भर न भूलने के लिए

Rajesh Kumari

खूँटी पर लटका दिया ,भीतर नहीं प्रकाश
पर मेरे तुम काट कर ,निगल गए आकाश
आँखों में बरसात है ,मौसम भी है सर्द
देख गगन को हो रहा ,इन पांखों में दर्द

Reena Maurya



नीलिमा शर्मा



ऋता शेखर मधु



Vandana Singh



रश्मि प्रभा



Sushil Kumar Joshi

भाई जी बहुत
अच्छे खिलाड़ियों
में गिने जाते हैं
क्या खेलते हैं
कभी किसी को
नहीं बताते हैं
कारनामें उनके
अखबार में
बहुत बार आते हैं
हरफन मौला
उनको अखबार
वाले बताते हैं

Aprna Tripathi



Amrita Tanmay

जब-जब
ओस की बूँदें बेचैन होंगी
घास के मुरझाये पत्तों पर ढरकने को
धीरे से धरती भी छलक कर उड़ेल देगी
भींगा-भींगा सा अपना आशीर्वाद
और बूँदों के रोम-रोम से
घास का पोर-पोर रच जाएगा
हरियाली की कविता से
तब-तब मैं पढ़ ली जाऊँगी
उन तृप्ति की तारों में

अरुन शर्मा अनन्त

गम छुपाये न बने जख्म दिखाये न बने,
आह जब पीर बढ़े वक़्त बिताये न बने,
रेशमी जुल्फ घनी, नैन भरे काली घटा,
संगमरमर सा बदन हाय भुलाये न बने
शबनमी होंठ गुलाबों से अधिक कोमल हैं,
सेतु तारीफ का मुश्किल है बनाये न बने

इसी के साथ मुझे इजाजत दीजिये मिलते हैं मंगलवार को आप सभी के चुने हुए प्यारे लिंक्स के साथ. शुभ विदा शुभ दिन.