ब्लॉग प्रसारण पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है !!!!

ब्लॉग प्रसारण का उद्देश्य पाठकों तक विभिन्न प्रकार की रचनाएँ पहुँचाना एवं रचनाकारों से परिचय करवाना है. किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए इस पते पर लिखें. blogprasaran@gmail.com

मित्र - मंडली

पृष्ठ

ब्लॉग प्रसारण परिवार में आप सभी का ह्रदयतल से स्वागत एवं अभिनन्दन


Thursday, August 15, 2013

ब्लॉग प्रसारण अंक - 87: स्वतंत्रता दिवस की शुभ-कामनायें

नमस्कार मित्रों,
आज के इस 87 वें अंक में स्वतंत्रता दिवस की इस शुभ पावन वेला पर आप सभी मित्रगणों,शुभचिन्तकों और मेरे प्यारे देश वासियों को तहे दिल से हार्दिक शुभ-कामनायेंभारत एक समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत वाला देश है और यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। यहाँ के नागरिक देश को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने की वचनबद्धता रखते हैं जहां तक इसके संस्‍थापकों ने इसे पहुंचाने की कल्‍पना की। जैसे ही आसमान में तिरंगा लहराता है, प्रत्‍येक नागरिक देश की शान को बढ़ाने के लिए कठिन परिश्रम करने का वचन देता है और भारत को एक ऐसा राष्‍ट्र बनाने का लक्ष्‍य पूरा करने का प्रण लेता है जो मानवीय मूल्‍यों के लिए सदैव अटल है। 

आओ देश का सम्मान करें;
शहीदों की शहादत को याद करें;
एक  बार  फिर  से राष्ट्र की  कमान;
हम सब  हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे;
आओ मिल  स्वतंत्रता  दिवस का सम्मान करें!

तो आइये एक नजर डालते है आज के प्रसारण की तरफ...


ऋता शेखर 'मधु'
हिंद देश के रखवालो तुम
किस खास तत्व से बनते हो 
ओ सरहद पर रहने वालो
============================================
विभा रानी श्रीवास्तव 
गर्व से कहो
अमन चैन प्यारा
हैं हिंदुस्तानी
============================================
डॉ आशुतोष शुक्ला 
पाकिस्तानी पीएम नवाज़ शरीफ़ ने जिस तरह से समाचार चैनल्स पर प्रसारित अपने संदेश में एक बार फिर से भारत के साथ पाक के रिश्तों को नए सिरे से सुधारने की नयी पहल करने की बात की है उसे कोई भी गंभीरता से नहीं लेने जा रहा है क्योंकि शरीफ़ की इस तरह की बयानबाज़ी को भारत सहित … 
============================================

४. ओ मेरी मुकम्मल नज़्म मैं हर रात खुद से … 

गिरीश बिल्लोरे 
अपने टूटे हुए सपनो की चादर ओढी
कलम की कन्दील
अपने साथ लिए
रात-बे-रात निकलता हूँ
============================================
आमिर दुबई 
============================================


अख्तर खान अकेला 

देश आजाद: १४ अगस्त १९४७ को जैसे ही घड़ी की सुई मे रात के १२ बजे, प्रथम प्रधानमंत्री श्रीजवाहर लाल नेहरू ने देश के स्वतंत्र होने की घोषणा की।

=========================================

७. "मेरे प्यारे वतन"


डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
आज प्रस्तुत कर रहा हूँ 
अपना एक पुराना देश-भक्ति गीत!
जिसको अपना मधुर स्वर दिया है
मेरी जीवनसंगिनी "श्रीमती अमर भारती" ने
============================================

८. आजादी पर आत्मचिन्तन

केवल राम 
किसी पक्षी को जब पिंजरे से बाहर की दुनिया में प्रवेश करते हुए देखता हूँ तो उसकी चहचहाहट का स्वर … 
============================================

 ९. प्यार की बातें कीजे

मोहिन्दर कुमार 

न रस्मो-रिवाज न बाजार की बातें कीजे

हैं फ़ुर्सत में तो बस प्यार की बातें की
============================================
संगीता स्वरुप


लंदनवासी शिखा वार्ष्णेय का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है । उनकी पुस्तक " स्मृतियों में रूस " ( संस्मरण ) काफी सराही गयी है ।

============================================
कमलदेव शर्मा 
हिमगंगे की उज्ज्वल धारा तेरे चरणों में झुक जाती,
नभ जल थल के वासिन्दे भी माँ उतारे तेरी आरती।।
*
ऋषि-मुनियों की अमृत-वाणी तेरे दर पे गूँजती,
मंदिर-मस्जिद या गुरूद्ववारे सबको तू निहारती।।
============================================
१२. आखिर किश्तवाड़ हिंसा का सच क्या है !!
पूरण खण्डेलवाल 

जम्मू के किश्तवाड़ में ९ अगस्त को हुयी हिंसा क्या पहले से प्रायोजित थी और कहीं यह वहाँ के अल्पसंख्यकों के विरुद्ध षड्यंत्र तो नहीं था !

==========================================


जयश्री वर्मा
स्वतंत्र मेरे भारत देश की,स्वतंत्रता महान हो,
विश्व पटल पे मेरे देश की,ऊँचाइयाँ बखान हों ।
नई ऊंचाइयां गढ़ डालें,ऐसी बेटियाँ महान हों,
स्वप्न देख साकार करें,ऐसी बेटों की उड़ान हो ।
============================================
रेखा जोशी 

                                          ये तो नही है                                            
सपनों का भारत


देश ये मेरा
========================================
नीता झा 
अब मेरे बच्चे बड़े हो गए हैं. जब वे छोटे थे तो उन्हें पालने में जो भी मशक्कत उठानी पड़ी हो अब वो सारा कुछ याद नहीं है और तब उम्र के हिसाब से स्फूर्ति भी थी. बेटियां शांत स्वभाव की थीं लेकिन उनके उलट बेटा, सारी कसर पूरी कर देता था  ……. 
========================================



आज के प्रसारण को यहीं पर विराम देते हैं,इसी के साथ मुझे इजाजत दीजिये,मिलते हैं फिर से एक नए उमंग के साथ अगले गुरुवार को कुछ नये चुने हुए प्यारे लिंक्स के साथ, जय जवान जय किसान।