ब्लॉग प्रसारण पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है !!!!

ब्लॉग प्रसारण का उद्देश्य पाठकों तक विभिन्न प्रकार की रचनाएँ पहुँचाना एवं रचनाकारों से परिचय करवाना है. किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए इस पते पर लिखें. blogprasaran@gmail.com

मित्र - मंडली

पृष्ठ

ब्लॉग प्रसारण परिवार में आप सभी का ह्रदयतल से स्वागत एवं अभिनन्दन


Thursday, June 13, 2013

ब्लॉग प्रसारण :अंक 25



नमस्कार मित्रों,
आज के इस पचीसवें  अंक में आप सभी का मैं राजेंद्र कुमार आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ। आज के प्रसारण में मैं अपनी पसंद के कुछ चुनिंदा लिंक्स लेकर आपके समक्ष उपस्थित हुआ हूं।आशा है आप सब पहले की ही तरह अपना स्नेह बनाये रखेंगे,तो आइये एक नजर डालते है आज के प्रसारण की तरफ...






सुरेन्द्र कुमार शुक्ल
पर कटे से पड़े तडफडाते रहे 
इश्क़ में उनके ऐसे फँसे दोस्तोँ !

रूबरू वो हुये चार पल के लिए 

जाम नैनों अधर के पिला दोस्तों !



बेवफ़ाई
विभा रानी श्रीवास्तव 
हमने ,दिल-ओ-जान से जिसे चाहा ,
उस बेवफ़ा ने किसी और को चाहा ,

पता नहीं हम क्यू उनके लिए फ़रियाद करते हैं ,
जो प्यार के बहाने हमें बर्बाद करते हैं ....
हक
रमाकांत सिंह 

तुम कुंठित हो?
राम को तुमने जन्म नहीं दिया
तुम कुपित हो?
बुद्ध तुम्हारी कोख ने नहीं जना
रेल टिकट और सुविधा
आशुतोष शुक्ला
 
देश की बढ़ती आबादी के बीच किसी भी तरह के संख्या आधारित कामों को करने में आम लोगों को कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है उस पर किसी भी सरकारी विभाग की नज़र आसानी से नहीं जा पाती हैं पर हाल के कुछ वर्षो में ...

"पाखण्ड" पर आधारित कुछ दोहे.
अरुन शर्मा 'अनन्त' 
लोभी पहने देखिये, पाखण्डी परिधान ।
चिकनी चुपड़ी बात में, क्यों आता नादान ।।

नित पाखण्डी खेलता, तंत्र मंत्र का खेल ।
अपनी गाड़ी रुक गई, इनकी दौड़ी रेल ।।

महत्वाकांक्षाओं की शरशैया पर

सुमन 
सुबह घर से
निकलो तो 
साँझ होते-होते 
किसी गांव 
किसी बस्ती तक

रुखसार-ए-सत्ता ने तुम्हें बीमार किया है 
शालिनी  कौशिक
 


ये राहें तुम्हें कभी तन्हा न मिलेंगीं ,
तुमने इन्हें फरेबों से गुलज़ार किया है .

ताजिंदगी करते रहे हम खिदमतें जिनकी ,
फरफंद से अपने हमें बेजार किया है .


    तेरा नाम गुनगुनाने की ...
उपासना जी 

तुझसे ना मिलने की
कसम खाई थी कभी ,
पर ख्वाबों में मिलने की
चोरी तो करते हैं
अभी भी ...

एक नजर इस अनमोल वचन पर भी डाल लेते हैं ....





इसी के साथ मुझे इजाजत दीजिये मिलते हैं अगले गुरुवार को कुछ नये लिनक्स के साथ - शुभ विदा