नमस्कार मित्रों,
आज के इस ६६ वें अंक में आप सभी का मैं राजेंद्र कुमार आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ। आज के प्रसारण में मैं अपनी पसंद के कुछ चुनिंदा लिंक्स लेकर आपके समक्ष उपस्थित हुआ हूं।आशा है आप सब पहले की ही तरह अपना स्नेह बनाये रखेंगे,तो आइये एक नजर डालते है आज के प्रसारण की तरफ...
मुंकिर
नाज़ ओ अदा पे मेरे, न कुछ दाद दीजिए ,
मत हीरे मोतियों से, मुझे लाद दीजिए ,
हाँ इक महा पुरुष की है, धरती को आरज़ू ,
मेरे हमल को ऐसी इक औलाद दीजिए
सुषमा वर्मा
इन शब्दों को क्या कहूँ...
कभी खुद के लिखे शब्द जख्म दे जाते है...
जो हम कहते नही खुद से,
वो सब कुछ ये शब्द कह जाते है..
दुर्मर-दामिनि देह, दुधमुहाँ-दानव ताके
रविकर जी
छोरा छलता छागिका, छद्म-रूप छलछंद |
नाबालिग *नाभील रति, जुवेनियल पाबन्द |
जुवेनियल पाबन्द, महीने चन्द बिता के |
दुर्मर-दामिनि देह, दुधमुहाँ-दानव ताके-
दीदी दादी बोल, भूज छाती पर होरा |
पा कानूनी झोल, छलेगा पुन: छिछोरा ||
निताक़त कानून और सऊदी अरब
डॉ आशुतोष शुक्ला
सऊदी अरब में स्थानीय निवासियों और कामगारों को काम देने के उद्देश्य से लागू किए गए निताक़त कानून से अब वहां पर के विकास और जन जीवन पर असर पड़ना शुरू हो गया है. इससे सबसे ज्यादा वहां के निर्माण उद्योग पर कुप्रभाव पड़ा है….
बोतल!
मुकेश कुमार सिन्हा
बोतल, बिसलरी या किसी अन्य मिनरल वाटर का
बोतल, बियर या शराब के अलग अलग ब्रांड का
बोतल, विटामिन टौनिक या जीवन रक्षक दवा का
पर बोतल, थे सारी के सारी खाली, एक दम खाली !!
New
Coolnovo Browser latest version
आमिर अली "दुबई"
डियर रीडर्स , जैसा की पहले भी मैंने कई इंटरनेट वेब ब्राउजर पोस्ट्स किये ,उन्ही की श्रंखला में आज आपकी खिदमत में पेश है एक और नया और बेहतरीन इंटरनेट वेब ब्राउजर , मेरी जानकारी के मुताबिक...
यादों के फूल
Dr.NISHA MAHARANA
जहाँ अपनापन रहता था कभी …
वहाँ सूनापन बसने लगा है
वसंत के डाल पे हो सवार …
पतझड़ कमर कसने लगा है ….
************************************
इसी के के साथ आज का प्रसारण यहीं समाप्त करते हुए विदा चाहतें है,शुभ दिन की कामना।
राजेंद्र कुमार जी !
ReplyDeleteब्लॉग प्रसारण का आपका अंदाज़ बहुत पसंद आया...
सभी लिंक बहुत अच्छे हैं... अगर इनकी तादाद कुछ ज़्यादा होती, तो सोने पर सुहागा होता...
शुभकामनाएं...
आपको ब्लॉग प्रसारण पर आकर अच्छा लगा ,शुक्रिया
Deleteलिंक इसलिए कम दिए जाते हैं ताकि आप सब तक पहुँच पाएं
अगर और पढने की इच्छा हो तो आप हमारे किसी के भी ब्लॉग पर क्लिक कर पढ़ सकती हैं
मुझे join करने के लिए यहाँ आएं
http://guzarish6688.blogspot.in/
शुक्रिया
सादर
सरिता भाटिया
आपको ब्लॉग प्रसारण पर आकर अच्छा लगा ,शुक्रिया
Deleteलिंक इसलिए कम दिए जाते हैं ताकि आप सब तक पहुँच पाएं
अगर और पढने की इच्छा हो तो आप हमारे किसी के भी ब्लॉग पर क्लिक कर पढ़ सकती हैं
मुझे join करने के लिए यहाँ आएं
गुज़ारिश
शुक्रिया
सादर
सरिता भाटिया
धन्यबाद,ब्लॉग प्रसारण पर हार्दिक स्वागत है आपका,समयाभाव चलते अभी कम ही लिंक्स चयन हो पता है, आगे आपके परामर्श पर अवश्य देंगे।
Deleteसुन्दर सूत्रों की प्रस्तुति
ReplyDeleteनमस्कार राजेन्द्र जी ,
ReplyDeleteबढ़िया सूत्र बधाई
आज तो काफी दिन बाद आमिर भाई की पोस्ट देखने को मिली
सुन्दर सूत्र । धन्यवाद और आभार ….
ReplyDeleteसावन की बहारों के साथ
ReplyDeleteयादों के फूल खिलते हैं
कुछ और लिंक्स
ब्लॉग प्रसारण पर सजते हैं |
आशा
आदरणीय राजेंद्र भाई जी बहुत ही सुन्दर लिंक्स चुने हैं आपने आज के प्रसारण हेतु हार्दिक आभार आपका.
ReplyDeleteबहुत ही खुबसूरत लिनक्स दिए है आपने....मेरी रचना शामिल करने के लिए आभार.....
ReplyDeleteअंदाज अच्छा लगा ,चर्चा के लिंक्स कुछ बढ़ा लीजिये।
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर लिंक्स
ReplyDeleteसुन्दर सूत्र । धन्यवाद
ReplyDeleteराजेंद्र जी अच्छे लगे लिंक्स...
ReplyDeleteबेहतरीन लिंक्स, आभार.
ReplyDeleteरामराम.
सुंदर लिंक्स, कुछ पर हो आये और भी देखेंगे ।
ReplyDelete