ब्लॉग प्रसारण पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है !!!!

ब्लॉग प्रसारण का उद्देश्य पाठकों तक विभिन्न प्रकार की रचनाएँ पहुँचाना एवं रचनाकारों से परिचय करवाना है. किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए इस पते पर लिखें. blogprasaran@gmail.com

मित्र - मंडली

पृष्ठ

ब्लॉग प्रसारण परिवार में आप सभी का ह्रदयतल से स्वागत एवं अभिनन्दन


Tuesday, July 16, 2013

ब्लॉग प्रसारण : नारी विशेष

सुप्रभात मैं अरुन शर्मा 'अनन्त' हाजिर हूँ. कुछ चुने हुए लिनक्स के साथ.

Anju (Anu) Chaudhary


सरिता भाटिया


Ranjana Bhatia


Asha Saxena


Neetu Singhal

चँवर चुनरिया लाल, घर घेर घघरिया घाल ।
धनब दुअरिया ढाल, बरखा छम छम नृत्य करि ।१।
लौवन यौवन योग , तरसत दृग दरसत लोग ।
रस सिंगार बियोग , थाई रति रस भाउ भरि ।२।
बरखा छम छम .....
पोइ पदुम पद पोर, नीर नूपुर पूर नोर ।
कल चंचल चित चोर,थिरकत तिलकत धरनि तरि ।३।
बरखा छम छम .....

Rajesh Kumari

कैंची कपड़े काटती,नींद काटती रात
चाकू सब्जी काटता,शब्द काटते बात
शब्द काटते बात,काटती खुखरी गरदन
दाँत काटते जीभ,काटते चटके बरतन
ग्रहण काटता चंद्र, चाँदी चंद्र से एंची
शाप काटते मंत्र,कपड़े काटती कैंची

Rekha Joshi

`बोल उठा है कवि तब ,
असत्य है यह असत्य है ,
ज्ञान और विज्ञानं है भ्रम ,
सौन्दर्य केवल सत्य है ।
......................................
वह पुरुष रच कर प्रकृति को,
था स्वयं इस में खो गया ,
खोजता है फिर स्वयं को ,
क्या आज उसको हो गया ?
......................................

Vandana Gupta

भुंजे तीतर सा मेरा मन
वक्त की सलीब चढ़ता ही नहीं
कोई आमरस जिह्वा पर
स्वाद अंकित करता ही नहीं
ये किन पैरहनों के मौसम हैं
जिनमे कोई झरना अब झरता ही नहीं
Dr. Sarika Mukesh

नया सवेरा नयी उमंगे नया जोश भर जाए,
सूरज अपनी स्वर्णिम आभा तुम पर खूब लुटाए !
कोयलिया भी तुमको अपने मीठे गीत सुनाए,
जो भी होवे कामना तुम्हारी वो पूरी हो जाए !
सुप्रभात ! आपका दिवस मंगलमय हो !!
इसी के साथ मुझे इजाजत दीजिये मिलते हैं मंगलवार को आप सभी के चुने हुए प्यारे लिंक्स के साथ. शुभ विदा शुभ दिन.