ब्लॉग प्रसारण पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है !!!!

ब्लॉग प्रसारण का उद्देश्य पाठकों तक विभिन्न प्रकार की रचनाएँ पहुँचाना एवं रचनाकारों से परिचय करवाना है. किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए इस पते पर लिखें. blogprasaran@gmail.com

मित्र - मंडली

पृष्ठ

ब्लॉग प्रसारण परिवार में आप सभी का ह्रदयतल से स्वागत एवं अभिनन्दन


Sunday, June 30, 2013


रविवार ,30 जून 2013
ब्लॉग प्रसारण , संख्या - 42

सुप्रभात दोस्तों, आज रविवार की सुबह मैं, शालिनी, आपके लिए लेकर आई हूँ कुछ सुन्दर लिंक्स , तो औरों को भी पढ़ें और सराहें|

अपर्णा बोस

पंखुरी गोयल
 

शिखा वार्ष्णेय

हितेश राठी

इमरान अंसारी
 
अरुण शर्मा
धीरेन्द्र आस्थाना
संगीता स्वरूप
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर५
ब्लोगिंग के दो वर्ष पूरे होने पर हार्दिक बधाई
धीरेन्द्र सिंह भदौरिया

 और अंत में इस स्वरचित सवैया के साथ आप सभी से अगले रविवार तक के लिए विदा लेती हूँ...
 

Saturday, June 29, 2013

ब्लॉग प्रसारण अंक 41

नमस्कार मित्रों एक लंबे अंतराल के बाद फिर से आप सभी के बीच उपस्थित हूँ कुछ चुनिन्दा लिंक्स ले के | उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा से मन द्रवित है आप सब के बीच ऐसे ही लिंक्स ले के आज अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हूँ, जिसमे उत्तराखंड का दर्द झलका है ..............................
वक्त की गर्द में दबे थे जिंदगी के रस्ते .... देवेन्द्र रावत
कदमों तले धरा रेखा श्रीवास्तव
नमन नमस्ते नायकों, नम नयनों नितराम-
पेड़ तुने काटे नाम कहर पहाड़ का रख दिया
अब रोक ले अपना क्रोध
हिमालय, को समझते,उम्र गुज़र जायेगी - सतीश सक्सेना
उत्तराखंड त्रासदी पर रचनाएँ
शिव स्तुति मत्तगयन्द सवैया - त्रासदी पर आल्हा/वीर छंद
नया सवेरा
और जाते जाते अंत में - प्राकृतिक आपदा के आगे हम सभी बेबस हैं मगर क्या इतनी बड़ी जान माल की हानि मानव निर्मित नहीं विकास के नाम पे जो हम अंधाधुंध दोहन कर रहे है क्या वो उचित है ????अपनी प्रकृति को बचाने के लिए यही सही समय है
काल करे सो आज कर ,आज करे सो अब पल मे प्रलय होएगी , बहुरि करेगा कब
इस भयावह त्रासदी में जिन्होंने अपनों को खोया है भगवन उन सभी को इस दुःख को सहने कि शक्ति दे साथ ही उन सभी को जो असमय कालकवलित हो गए और दुर्भाग्यवश अपने परिजनों से हमेशा के लिए बिछड गए ईश्वर उन सभी की आत्मा को शांति दे

Friday, June 28, 2013

सुन लेते यदि

सभी मित्रों को मेरा नमस्कार!
आज के प्रसारण में प्रस्तुत हैं आप ही रचनाओं के कुछ लिंक्स आपके लिए।

-----

-----

 आज हर ओर खुदी है सड़क खड्डों मिट्टी की है भरमार क्योंकि चुनाव को रह गया है एक साल इसलिए हरेक नेता जी को   सड़क अब टूटी नज़र...
-----

सर्वाधिकार सुरक्षित [do not copy] '' विप्लव हमें शादी कर लेनी चाहिए ..'' सुमन ने विप्लव के कंधें पर हाथ रखते हुए कहा...
-----

 " ज्ञान की वैदिक धारा के प्रारम्भिक दौर में समझदार लोगों ने आगाह किया था कि ज्ञान "कुपात्र" को नहीं देना चाहिए किन्तु ...
-----

 उतराखण्ड आपदा के बाद राहत कार्यों पर जिस तरह से राजनितिक सोच हावी है वो यह दर्शाती है कि हमारे राजनितिक दल कितनें निचे गिर सकती है ! हर ...
-----

 प्रारब्‍ध थे तुम आना ही था एक दि‍न जीवन में सारी दुनि‍या से अलग होकर मेरे हो जाना और मुझको अपना लेना..... प्‍यार यूं आया जैसे बरसों तक ह...
-----
आज बस इतना ही!
अब आज्ञा दीजिए!
नमस्कार!

Thursday, June 27, 2013

ब्लॉग प्रसारण : अंक 39

नमस्कार मित्रों,
आज के इस 39 वें अंक में आप सभी का मैं राजेंद्र कुमार आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ। आज के प्रसारण में मैं अपनी पसंद के कुछ चुनिंदा लिंक्स लेकर आपके समक्ष उपस्थित हुआ हूं।आशा है आप सब पहले की ही तरह अपना स्नेह बनाये रखेंगे,तो आइये एक नजर डालते है आज के प्रसारण की तरफ...


कुछ अलग सा
आशा सक्सेना

इतने बड़े जहान में
महफिलें सजी बहारों की
चहुओर चहलपहल रहती
उदासी कोसों दूर दीखती | 


विशेष लेबल वाली सभी पोस्ट्स ....
नोज जैसवाल

आज की पोस्ट में मैं आपको जानकारी दूँगा कि आप एक ही बार में अपनी विशेष लेबल वाली सभी ब्लॉगर पोस्ट्स को एक साथ किसी अन्य लेबल से कैसे बदले, ब्लॉगर ब्लॉग में लेबल का बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहता ..........




देवभूमि के देवदूत और विनाशलीला के लुटेरे

सरिता भाटिया

उतराखंड पर जो कहर बरपा है उसकी दास्ताँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं | 10 दिन बाद भी समझ नहीं आ रहा कोई कैसे अपनों तक पहुंचे कैसे उनकी तलाश करे ?कौन कब एक देवदूत बन उनकी सहायता को आ जाए और कौन रास्ते में ही सब लूट ले



यूँ ही बेसबब न फिरा करो
दर्शन 




यूँ ही बे-सबब न फिरा करो, कोई शाम घर में भी रहा करो
वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है, उसे चुपके-चुपके पढ़ा करो



यादें...

रंजना वर्मा 

अपनों की याद में वक़्त बे वक्त बरसती आखें .....
अपनों को देखने वक़्त बे वक्त तरसती आखें ......




ज़िंदा लेते लूट, लाश ने जान बचाई

आदरणीय रविकर जी की


कुंडलियाँ


खानापूरी हो चुकी, गई रसद की खेप ।
खेप गए नेता सकल, बेशर्मी भी झेंप ।
बेशर्मी भी झेंप, उचक्कों की बन आई ।
ज़िंदा लेते लूट, लाश ने जान बचाई ।

अजवाइन से कुछ रोगों का उपचार ...

पूर्णिमा दुबे 
अजवायन (Thyme) एक झाड़ीनुमा वनस्पति है जो मसाला एवं औषधि के रूप में प्रयुक्त होती है।
                अजवायन के बहुत से गुण हैं। इसे अपने साथ यात्रा में भी रखा जा सकता है। इसका प्रयोग रोगों के अनुसार कई प्रकार से होता है .........

प्रेम शब्द, जिसमे जादू है ....

सुमन जी 
अनेक शब्द,
लोक-व्यवहार
के चलते
भले ही अपने
अर्थ, उपयोगिता

                        =====================================
उतराखंड में आयी प्राकृतिक आपदा में मारे गये उन तमाम लोगो को सादर श्रधान्जली,उनके परिजनों को ईश्वर दुःख से उबरने का हौसला दें।

इसी के साथ मुझे इजाजत दीजिये मिलते हैं अगले गुरुवार को कुछ नये लिनक्स के साथ - शुभ विदा  

Wednesday, June 26, 2013

ब्लॉग प्रसारण : अंक 38

आँखों में बसाया है तो ,दिल में भी बसाए रखना|
यादों से भरा रहे जीवन, इतनी जगह बनाए रखना||
|............सरिता भाटिया............|
मैं 
सरिता भाटिया 
आप सभी को 
करती हूँ 
प्यार भरा नमस्कार!
ख़त्म हुआ ब्लॉग प्रसारण का इंतज़ार !

भारतीय सेना को हार्दिक धन्यवाद 
992863_139933162869988_1879857356_n

आपदा राहत और सच 

गरजने वाले बरसते नहीं हैं 

सोनिया मनमोहन ने पर्यटकों का रास्ता रोका 

यह बाएं हाथ का का खेल नहीं है 

और अब कितना चलूँगा 

गिरगिट की भांति बदले जो रंग दोस्तो 

राधा बाई की लव स्टोरी -1 

Photo: --अपना सपना Money-Money--
यह हो रहा है, ये लोग पहेले ही अरबपति है पर मरे और मरते हुए लोगो से भी पैसा बना रहे है,
जिन्दा के २ लाख और मुर्दा के १ लाख वसूल रहे है।
भगवन उत्तराखंड में फंसे लोगो की रक्षा करे और इन धन लोलुपो का भी भला करे.
अमीन..............................

यह आपदा न जाने क्या क्या रंग दिखाएगी? 
सभी की सलामती की दुआ करते हुए 
मैं लेती हूँ 
आप सब से विदा 

Tuesday, June 25, 2013

ब्लॉग प्रसारण : अंक 37

"जय माता दी" रु की ओर से आप सबको सादर प्रणाम . ब्लॉग प्रसारण में आप सभी का हार्दिक स्वागत है 
 
आनंद कुमार द्विवेदी
ऋता शेखर मधु
Kailash Sharma
धीरेन्द्र सिंह भदौरिया
Yashoda Agrawal
पी.सी.गोदियाल "परचेत"
Aparna Bose
Sehar
कालीपद प्रसाद
आशीष नैथाऩी 'सलिल'

संध्या शर्मा
इसी के साथ मुझे इजाजत दीजिये मिलते हैं मंगलवार को आप सभी के चुने हुए प्यारे लिंक्स के साथ. शुभ विदा शुभ दिन.

Monday, June 24, 2013

ब्लॉग प्रसारण : अंक 36

नमस्कार, ब्लॉग प्रसारण के सोमवारीय अंक में मैं नीरज कुमार ‘नीर’ आप सबका हार्दिक स्वागत करता हूँ . उत्तराखंड में अभी जो दैवी आपदा आयी और जिसमे हजारों लोगों ने अपनी जान गवां दी. हम ब्लॉग प्रसारण की तरफ से उन सबकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. इश्वर उन सबके परिजनों को शक्ति और सामर्थ्य प्रदान करे. इसके अतिरिक्त आप सभी आदरणीय जनों से सादर अनुरोध है कि अपनी तरफ से जो भी, जैसी भी सहायता बन पड़े, आर्थिक या जैसी भी हो जरूर करें.
इसके साथ प्रस्तुत है आज के मेरे द्वारा चुने गए कुछ लिंक्स, उम्मीद करता हूँ , आपको पसंद आयेगी.
सरिता भाटिया
महेन्द्र श्रीवास्तव
सुलोचना वर्मा
Amit Srivastava
Shikha Gupta
इसी के साथ मुझे दीजिये इजाजत, मिलते हैं  अगले सोमवार को , तब तक अपना ख्याल रखिये . 

Sunday, June 23, 2013

श्रद्धांजलि


रविवार,23 जून 2013 
ब्लॉग प्रसारण अंक - 35
लीला देख विनाश की , मानवता है स्तब्ध |
होगा क्या परिणाम, जो इसका था प्रारब्ध ?
इसका था प्रारब्ध, त्रस्त हैं जन - मन सारे|
हताश  हुए  बैठे  हैं,  जीवन   मृत्यु से हारे||
करो कृपा जगदीश, नत है मानव गर्वीला  |
रुके  शीघ्र  से  शीघ्र , विनाश की क्रूर लीला  ||

सुप्रभात दोस्तों, 
आज रविवार की सुबह मैं, शालिनी, आपके लिए लेकर आई हूँ कुछ भावपूर्ण  लिंक्स , तो औरों को भी पढ़ें और सराहें , हिंदी ब्लोगिंग को और उन्नत बनाएँ |
शौर्य मलिक
डॉ. रूपचंद शास्त्री 'मयंक'
विशाल चर्चित
डॉ.ज्योत्स्ना शर्मा
Vibha Rani Shrivastava
आशा जोगळेकर
और अब राजेन्द्र जी की सौंवीं ब्लॉग पोस्ट पर हार्दिक बधाई
               

_____________________________________________________
 ईश्वर इस विनाशलीला में दिवंगत आत्माओं को मुक्ति प्रदान करें और इस संकट में फंसे लोगों को शीघ्र उबारें , इसी प्रार्थना के साथ अगले रविवार तक के लिए आपसे विदा लेती हूँ |

Saturday, June 22, 2013

ब्लॉग प्रसारण अंक - ३४

"जय माता दी" अरुन की ओर से आप सबको सादर प्रणाम . ब्लॉग प्रसारण में आप सभी का हार्दिक स्वागत है



सुशील


Anjana Dayal


पी.सी.गोदियाल "परचेत"


Varsha

Kamla Singh

Neelima

Manjusha Pandey

इसी के साथ मुझे इजाजत दीजिये मिलते हैं मंगलवार को आप सभी के चुने हुए प्यारे लिंक्स के साथ. शुभ विदा शुभ दिन.

Friday, June 21, 2013

एक प्रश्न

सभी मित्रों को मेरा नमस्कार!
आज फिर आपके समक्ष उपस्थित हूं आप ही लोगों के कुछ लिंक्स के साथ।

तो देखिए, आज के अपने लिंक्स.................

एक प्रश्न
-----

दोस्तों मेरी आज की पोस्ट स्लो इन्टरनेट की  स्पीड बदने के बारे में है में इस पोस्ट में एक सॉफ्टवेर लाया हूँ 
-----

-----

 दिन ब दिन यहाँ (फेसबुक पे )   नए नए बोस नज़र आने लगे हैं नवांकुर हो या बरगद विशाल    बस अपनी ही चलाने लगे हैं   अंतर में झाँकने की...
-----

अपनी ही निकाली गंगा में जलमग्न हो गए शिव, क्यों ? 
बचपन में स्वामी दयानंद की जीवनी में कई बार पढ़ा कि जब घर में एक दिन शिवरात्रि वाले दिन सब पंडित और घर के लोग व्रत रखे शिव की पूजा कर रहे थे...
-----

अलबेला यह देश, गधों को मिला *तबेला

(1) बेला पापड ढेर ठो , माफ़ी हुई क़ुबूल ।  पा बेला अनुकूल फिर, लगा झोंकने धूल ।  लगा झोंकने धूल, भूलता पाप पुराना ।  
-----

एक सद्गुरु तेरा प्यार मिले 

एक सद्गुरु तेरा प्यार मिले तो सारा ज़माना कुछ भी नही | चरणों की जो पाऊं धुल अगर दौलत का खज़ाना कुछ भी नही | चाहे देखूं जिस ओर मगर मेरी नज़र...
-----

विज्ञापन - अर्थ का अनर्थ 

कभी आपने सोचा है कि वो कौन सी चीज है जो सुबह आँखे खुलने से लेकर एकदम बेसुध हो कर सो जाने तक भी आपका पीछा नहीं छोड़ती .....
-----

सिंहनाद: कुछ छप्पय छंद 

आहत खाकर बाण, मृत्यु शय्या पर लेटे, पूछ रहा है देश, कहाँ हैं मेरे बेटे। बचा रहे हैं प्राण, कहीं छुप के वारों से, या वो नीच कपूत, ग...
-----


अब आज्ञा दीजिए!

नमस्कार!